2012-11-24 20:39:49

लेबनान के राष्ट्रपति मिखेल सलेमान ने संत पापा से मुलाक़ात की /a>


वाटिकन सिटी, 24 नवम्बर, 2012(एशियान्यूज़) लेबनान के राष्ट्रपति मिखेल सलेमान ने वाटिकन प्रेरितिक प्रासाद में संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें से मुलाक़ात की।
वाटिकन सूत्रों ने बतलाया कि राष्ट्रपति मिखेल का रोम दौरा इसलिये महत्वपूर्ण है क्योंकि 24 नवम्बर को होने वाले कार्डिनल उपाधि ग्रहण समारोह में 5 सौ से अधिक लेबानीस हिस्सा लिया।
विदित हो कि वाटिकन में आयोजित इस समारोह में लेबनान के मारोनाईट पैट्रियार्क बेचारा राय कार्डिनल पद ग्रहण करेंगे। पैट्रियार्क बेचारा राय मारोनाईट कलीसिया के चौथे पैट्रियार्क होंगे जिन्हें कार्डिनल बनने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है।
यह भी मालूम हो कि लेबनान के संविधान के अनुसार लेबनान के राष्ट्रपति को ख्रीस्तीय मारोनाइट धर्मवालंबी होना है। राष्ट्रपति मिखेल सलेमान भी एक मरोनाईट ख्रीस्तीय हैं।
राष्ट्रपति की मुलाक़ात संत पापा के साथ 15 मिनटों तक हुई। उपहार स्वरूप राष्ट्रपति ने संत पापा को एक फोटो अल्बम भेंट की जिसमें संत पापा की सितंबर माह की लेबनान प्रेरितिक यात्रा के तस्वीर थे।
अपनी बातचीत के दौरान राष्ट्रपति ने संत पापा की लेबनान यात्रा के लिये अपनी कृतज्ञता प्रकट की और पैट्रियार्क बेचारा राय को काथलिक कलीसिया के ‘राजकुमारों की मंडली’ में शामिल करने के लिये भी धन्यवाद दिया।
मालूम हो कि संत पापा ने अपनी लेबनान यात्रा के समय लोगों से कहा था कि लेबनान मध्यपूर्वी राष्ट्रों के लिये एक ‘मॉडल’ राष्ट्र बन सकता है। उन्होंने यह भी अपील की थी कि लोग धर्मों का भेदभाव किये शांतिपूर्ण सहअस्तित्व एवं सहयोग के साथ जीयें।
संत पापा ने लेबनान के लोगों को अपनी आध्यात्मिक निकटता प्रकट करते हुए पुनः अपील की कि विभिन्न संकटों के बावजूद वे अपना ज़मीन न छोड़ें।
इस अवसर पर राष्ट्रपति सलेमान ने वाटिकन सेक्रेटरी ऑफ़ स्टेट कार्डिनल तारचिसियो बेरतोने से भी मुलाक़ात की ।









All the contents on this site are copyrighted ©.